दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर ने की 500 लोगों के खाने की व्यवस्था

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास जितने भी माइग्रेंट और लेबर रहते हैं, उन सभी की खाने की व्यवस्था की जा रही है. खाने में दाल, सब्जी, दही, रोटी, और चावल की व्यवस्था की जा रही है.

LOCKDOWN inspector of Ghaziabad Railway Police made food arrangements for 500 people
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन LOCKDOWN लॉकडाउन गाजियाबाद रेलवे पुलिस फोर्स कोरोना वायरस संक्रमण

By

Published : Mar 31, 2020, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के इंस्पेक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है. इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले 500 से ज्यादा लोगों के खाने की व्यवस्था करवाई.

RPF इंस्पेक्टर नायडू लोगों को खाना बांटते हुए

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. कतार लगाने के लिए लोगों के बीच कुछ दूरी पर सर्कल बनाए गए. रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी रेलवे पुलिस कर्मियों ने लोगों तक खाना पहुंचाने में अपना योगदान दिया.


'रोजाना करवाई जाएगी व्यवस्था'

RPF के इंस्पेक्टर पी के जी ए नायडू के मुताबिक अब रोजाना इस तरह की व्यवस्था करवाई जाएगी. रेलवे स्टेशन के आसपास जितने भी माइग्रेंट और लेबर रहते हैं, उन सभी की खाने की व्यवस्था की जा रही है. खाने में दाल, सब्जी, दही, रोटी, और चावल की व्यवस्था की जा रही है. खाना देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा सही से ख्याल रखा गया है. और खाना देते समय भी आरपीएफ के कर्मी पूरी सावधानी बरत रहे हैं. RPF की इस पहल को सभी लोगों ने काफी सराहा है.


'जो जहां है, वहीं रहे'

RPF के कर्मियों ने भी लोगों से अपील की है कि जो जहां है, वहीं रहे. रोड पर जाने की कोशिश न करें. ताकि लॉकडाउन सफल हो पाए और देश के हालात बिल्कुल सामान्य हो जाएं. आरपीएफ कर्मियों ने खाना खाने आए लोगों को आश्वस्त किया कि खाने-पीने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details