दिल्ली

delhi

गाजियाबाद की सड़कों पर खुलेआम घूमता दिखाई दिया तेंदुआ, वीडियो वायरल

By

Published : Nov 17, 2021, 10:13 PM IST

गाजियाबाद के राजनगर इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रिहायशी इलाके में तेंदुआ घूमते (Ghaziabad Leopard was seen roaming ) हुए दिख रहा है.

गाजियाबाद तेंदुआ दिखाई दिया
गाजियाबाद तेंदुआ दिखाई दिया

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर (Ghaziabad Leopard was seen roaming )है. मामला राजनगर इलाके का है. जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में तेंदुए को एक कॉलोनी के गेट से भीतर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नींद उड़ गई है. मौके पर फॉरेस्ट विभाग की टीम भी पहुंची है और तेंदुए की तलाश में जुटी है.



गाजियाबाद का राज नगर एक पॉश इलाका है, जहां पर कई वीआईपी लोगों के घर भी हैं. वीडियो पर आ रही तारीख को देखकर यह पता चलता है, कि वीडियो बीती रात दो बजे का है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब पूरा रोड खाली हो गया, उस समय तेंदुआ बाहर निकल कर आया. राजनगर इलाके में जिस जगह का यह वीडियो बताया जा रहा है, उसके आसपास हरियाली वाला क्षेत्र भी है. क्योंकि वहां पर एक बड़ा पार्क है. ऐसे में चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, मौके पर पहुंची फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को तेंदुआ नहीं मिला है. पूर्व में भी राजनगर इलाके में तेंदुआ देखा गया था, लेकिन उसका बाद में कुछ पता नहीं चल पाया था. इस बात को करीब एक साल बीत गया है.

गाजियाबाद तेंदुआ दिखाई दिया
ये भी पढ़ें-#DelhiPollution : महिलाओं ने बनाया प्रदूषण मुक्त सोलर चूल्हा



वायरल वीडियो को देखकर लोग यह कह रहे हैं, कि यह फिशिंग कैट भी हो सकती है. हालांकि, फिशिंग कैट की हाइट तुलनात्मक कम होती है. देखना यह होगा कि क्या इस बार इस कथित तेंदुए तक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम पहुंच पाती है या नहीं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details