नई दिल्ली/गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के डासना की मुस्तफा कॉलोनी में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का नाम गुड्डू था. उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है. दोनों युवक तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पर गुड्डू को ले जाया गया था. परिवार से भी जानकारी जुटाई गई है. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.
ये खबर भी पढ़ें : नाले में गिरा 3 साल का बच्चा, घटना CCTV कैमरे में कैद