दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बिजली विभाग ने की लोगों से बकाया बिल भरने की अपील

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हुआ है. इसी बीच बिजली विभाग के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली का भुगतान कर दें.

ghaziabad electricity department appeal people to pay electricity bill
बिजली विभाग ने की लोगों से की जल्द बिल भरने की अपील

By

Published : Jun 4, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद बिजली विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारी लगातार अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली का भुगतान कर दें.

बिजली विभाग ने की लोगों से जल्द बिल भरने की अपील

आपको बता दें कि गाजियाबाद से लगभग 300 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को प्राप्त होता था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार काफी कम बिजली बिलों का भुगतान हुआ है.

जिसको लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है. बिजली विभाग ने सभी काउंटर्स भी खोल दिए गए हैं. अब ऑनलाइन या काउंटर पर जाकर आप बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.


हर मोर्चे पर सफल बिजली विभाग

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राकेश कुमार राणा ने कहा कि हम ट्रांसफार्मर पर चल रहे लोड को लेकर पूरी तरह से जागरूक हैं. 8 लोगों की टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे इसी कार्य में लगी रहती है.

इसके अलावा किसी अन्य फॉल्ट को भी जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाता है. लॉकडाउन में लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. क्योंकि अंडर ग्राउंड फॉल्ट के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन से भी काम किया जा रहा है. लोगों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले तक सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही बिल जमा किया जा सकता था.

लेकिन अब काउंटर भी खोले गए हैं. ज्यादातर लोगों को रियायत दी गई है कि वह बिजली का बिल जमा कर दें. मीटर का बिल लोगों को घर जा कर ही दिया जा रहा है. बस लोगों से आशा यही है कि वह जल्द से जल्द अपना बकाया भुगतान कर दें.


ना आए बिजली काटने की नौबत

बिजली विभाग के अधिकारी यही कह रहे हैं कि हम चाहते हैं की किसी के घर की बिजली काटने की नौबत ना आए. उपभोक्तओं को ज्यादा से ज्यादा वक्त दिया गया है कि वह अपना बिजली बिल का भुगतान कर दें.

हमारी अलग-अलग टीमें इस जिम्मेदारी में लगी हुई हैं और लोगों को तमाम माध्यम से जागरूक भी कर रही हैं. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. लेकिन उसके बावजूद सभी परेशानियों पर ध्यान देकर ज्यादा से ज्यादा बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details