दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गोल्डन बाबा के नाम पर हुई ठगी, FIR दर्ज - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद में गोल्डन बाबा के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था. गोल्डन बाबा ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

golden baba
गोल्डन बाबा

By

Published : Feb 5, 2020, 7:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाखों का सोना पहनने वाले गोल्डन बाबा ने अपने नाम पर हुई ठगी के मामले में उनका बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी ने फर्जी फेसबुक एकाउंट से उनका फोटो हटा दिया है.

गोल्डन बाबा के नाम पर हुई ठगी

आपको बता दें कि गोल्डन बाबा के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था. गोल्डन बाबा ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

सट्टे के नाम पर जैकपॉट
बाबा ने खुद बताया कि उनके नाम पर एक फेसबुक अकाउंट बनाया गया और उस पर उनकी फोटो लगाई गई. फर्जी अकाउंट बनाने वाले ने खुद को गोल्डन बाबा बताया. लोगों को उसने कहा कि वो जैकपॉट सट्टे का नंबर उन्हें बता सकता है. इसके लिए उसने अपने अकाउंट में 500 रुपये डलवाने को कहा था.

FIR के बाद फेसबुक से हटाई फोटो
गोल्डन बाबा का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी ने उनका फोटो फर्जी फेसबुक आईडी से हटा दिया है. अब तक गोल्डन बाबा के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप है.

हरियाणा में मिली है लोकेशन
जानकारी के मुताबिक गोल्डन बाबा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को जैकपॉट का झांसा देने वाले की लोकेशन हरियाणा में मिल गई है. पुलिस जल्द उसकी गिरफ्तारी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details