दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अपार्टमेंट में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 के एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग लग गयी. इससे फ्लैट में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया.

अपार्टमेंट में आग का तांडव

By

Published : Jul 4, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 3:13 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. मामला बीती देर रात का है जब एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में भयंकर आग लग गई थी.

अपार्टमेंट में आग

इससे एक फ्लैट में रखा हुआ लाखों का सामान जल गया तो वहीं कई फ्लैटों को नुकसान हुआ है.

मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 का है. जहां पर एक अपार्टमेंट के बेसमेंट से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा और देखते ही देखते वहां भयंकर आग लग गई. आग को देखते ही चौकीदार ने लोगों को आग लगने की जानकारी दी.

इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए. आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक एक फ्लैट का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था.

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका मुख्य कारण बिजली का ओवर लोड बताया जा रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 3:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details