दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगेगा कैंप, 12 फरवरी से शुरू होगा अभियान - ghaziabad dm

गाजियाबाद प्रशासन किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की योजना लाने जा रहा है. इस योजना के तहत जिन किसानों का प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा योजना में नाम पंजीकृत नहीं है, उन्हें के.सी.सी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

farmers will be registered in kisan credit card in ghaziabad
गाजियाबाद में लगेगा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कैंप

By

Published : Feb 9, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सभी किसान जो किसान सम्मान योजना में पंजीकृत हैं. उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन की योजना है. जनपद में 64,240 किसान प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा योजना में पंजीकृत है. जबकि 54,400 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) जारी है.

गाजियाबाद में लगेगा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कैंप

ऐसे में बचे हुए किसानों को के.सी.सी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 12 फरवरी से 26 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर बैंक शाखा पर कैंप लगाकर किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.

केसीसी पर मिलेगा 7% लोन
केसीसी पर 7% पर लोन दिया जाता है. समय से लोन वापसी करने पर 3% की छूट मिलती है. इसके साथ ही जिन किसान लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है वे अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए और निष्क्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारकों से सक्रिय कराने या नया किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने हेतु अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

जो किसान कृषि किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके हैं और वे पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर रहे हैं वे विभिन्न कार्य के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details