दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रॉटविलर कुत्ते ने ट्यूशन टीचर को बुरी तरह काटा, करवानी पड़ी सर्जरी - dog bite cases in ghaziabad

गाजियाबाद में एक सोसाइटी में रॉटविलर कुत्ते ने एक शख्स को इतनी बुरी तरह काटा कि उसे सर्जरी करानी पड़ी. वहीं पीड़ित को सहायता देने के बजाए कुत्ते के मालिक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. dog attacked man in Ghaziabad

dog attacked man in ghaziabad
कुत्ते ने ट्यूशन टीचर बुरी तरह काटा

By

Published : Sep 20, 2022, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों लोगों पर कुत्तों के हमले की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र के लग्जरिया एस्टेट आदित्य वर्ल्ड सिटी में सामने आई, जहां एक रॉटविलर कुत्ते ने ट्यूशन टीचर को इतनी बुरी तरीके से काटा कि उसे सर्जरी करानी पड़ी (dog attacked man in ghaziabad). इतना ही नहीं जब पीड़ित ने कुत्ते के मालिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने मदद करने के बजाए पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित का नाम हेमंत है. वहीं मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ेंः पहले कुत्ते ने काटा, फिर मालिक ने गुंडों से तुड़वा दिए हाथ-पैर

हेमंत ने बताया कि 19 अगस्त को कुत्ते के साथ सोसाइटी में बाहर निकले थे. इस दौरान उन्होंने रॉटविलर कुत्ते को देख उसके मालिक से उसे चेन से बांधने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी. इसके बाद रॉटविलर कुत्ते ने हमला किया और कुछ दूर तक घसीटा भी.

ट्यूशन टीचर को बुरी तरह काटा

इस घटना में हेमंत इतनी बुरी तरह से घायल हो गए. वे मौके पर ही बेहोश हो गए और आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्ते से छुड़ाया. इसके बाद लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गहरे घाव को देखते हुए टांके लगाने से मना कर दिया. इसके बाद उन्हें पैरों की सर्जरी ही करानी पड़ी. साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि इसे ठीक होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें-UP: लखनऊ में पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा, हालत गंभीर

वहीं, हेमंत के पिता ने बताया कि इस घटना के समय वह नीदरलैंड में अपनी छोटी बेटी के पास थे. उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद वे भारत वापस आकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि हेमंत को ठीक होने में दो महीने का समय लगेगा.

वहीं, कुत्ते के मालिक ने मदद करने के बजाए कहा अच्छा हुआ तुम्हारी जान नहीं गई है. इसे लेकर सोसाइटी में भी काफी बहस हुई. पीड़ित की अब यह मांग है कि इस कुत्ते को सोसाइटी से बाहर निकाला जाए और उनके नुकसान की भरपाई की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details