नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों लोगों पर कुत्तों के हमले की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र के लग्जरिया एस्टेट आदित्य वर्ल्ड सिटी में सामने आई, जहां एक रॉटविलर कुत्ते ने ट्यूशन टीचर को इतनी बुरी तरीके से काटा कि उसे सर्जरी करानी पड़ी (dog attacked man in ghaziabad). इतना ही नहीं जब पीड़ित ने कुत्ते के मालिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने मदद करने के बजाए पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित का नाम हेमंत है. वहीं मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ेंः पहले कुत्ते ने काटा, फिर मालिक ने गुंडों से तुड़वा दिए हाथ-पैर
हेमंत ने बताया कि 19 अगस्त को कुत्ते के साथ सोसाइटी में बाहर निकले थे. इस दौरान उन्होंने रॉटविलर कुत्ते को देख उसके मालिक से उसे चेन से बांधने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी. इसके बाद रॉटविलर कुत्ते ने हमला किया और कुछ दूर तक घसीटा भी.
इस घटना में हेमंत इतनी बुरी तरह से घायल हो गए. वे मौके पर ही बेहोश हो गए और आसपास के लोगों ने उन्हें कुत्ते से छुड़ाया. इसके बाद लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गहरे घाव को देखते हुए टांके लगाने से मना कर दिया. इसके बाद उन्हें पैरों की सर्जरी ही करानी पड़ी. साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि इसे ठीक होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा.