नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी यानी शनिवार को मतदान होना है. इसके मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. राजधानी से सटे होने के कारण गाजियाबाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.
गाजियाबाद में काम करने वाले दिल्ली के वोटर्स को मिलेगी छुट्टी: डीएम
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा है कि दिल्ली के मतदाता जो यहां काम करते हैं उन्हें 8 फरवरी को छुट्टी दी जाएगी. इसके लिए उनके वेतन से कोई कटौती नहीं की जाएगी.
डीएम अजय शंकर पांडेय
मतदाताओं को 1 दिन की मिलेगी छुट्टी
डीएम अजय शंकर पांडेय ने कहा कि दिल्ली से हर रोज बड़ी संख्या में गाजियाबाद लोग नौकरी करने आते हैं जो कि सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं. ऐसे तमाम लोगों को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 1 दिन की छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं. जिले के सभी सरकारी, कॉरपोरेट कंपनियों और फैक्ट्री संचालकों को ये आदेश जारी किया गया है कि जो भी कर्मचारी इस दिन वोट देने जाएंगे उनका वेतन नहीं काटा जाएगा.