नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी केगाज़ियाबाद कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिशें तो कर रहा है, बावजूद इसके जिले में हर रोज़ भारी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
गाजियाबाद में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटे केवल 30 केस - एक्टिव कोरोना केस
शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट (2 सिंतबर की रिपोर्ट के अनुसार) के अनुसार गाज़ियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1464 है, जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज़िले में अब तक कोरोना के 8586 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट (2 सिंतबर की रिपोर्ट के अनुसार) के अनुसार गाज़ियाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1464 है जिनका विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ज़िले में अब तक कोरोना के 8586 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
राहत कि खबर यह है कि अब तक गाजियाबाद में 7054 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से ज़िले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है.
बता दें कि ज़िले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, जिला न्यायालय के कर्मचारी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, मीडियाकर्मी और दिन रात सड़कों पर मुस्तैद होकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करा रहे पुलिसकर्मी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.