नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) हर माह को सिसौली में होने वाली अपनी मासिक बैठक गाजीपुर बार्डर पर ही करने की तैयारी में है. हर माह की 17 तारीख को सिसौली में भाकियू की बैठक होती है. आंदोलन के चलते मासिक बैठक गाजीपुर बार्डर पर ही बुलाने के मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी.
11 किसानों ने 24 घंटे तक किया अनशन
17 दिसंबर, 2020 को भाकियू की मासिक बैठक गाजीपुर बार्डर पर हो भी चुकी है. मंगलवार को 101वें दिन गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन जारी रहा. रोजाना की तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के ऊपर बने मंच पर 11 किसान 24 घंटे के क्रमिक अनशन पर रहे.
आंदोलन को दी जाएगी गति
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि बैठक प्रत्येक माह सिसौली में आयेाजित की जाती है, लेकिन इस बार इसे यूपी गेट पर ही रखने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में किसानों की समस्या उठाने के साथ ही आंदोलन को गति देने पर विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-69 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा फोकस
'चलाया जाएगा सदस्यता अभियान'
मलिक ने बताया कि अब गाजीपुर बार्डर पर सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक किसान आंदोलन स्थल पर ही सदस्यता शुल्क जमा करने के साथ सदस्यता ले सकेंगे. बुधवार से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए इच्छुक किसान को अपना पूरा ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज कराना होगा.