नई दिल्ली/गाजियाबाद: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देख गाजियाबाद पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस ने जिले के विभिन्न स्कूलों के आसपास एंटी रोमियो अभियान चलाया.
चलाया गया एन्टी रोमियो स्क्वाड हुआ मुस्तेद मनचलों को पकड़ेगी एन्टी रोमियो स्क्वाड
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए एन्टी रोमियो स्क्वाड को प्रदेशभर पर सक्रिय कर दिया है. एन्टी रोमियो स्क्वाड के दस्ते भीड़भाड़ वाले इलाकों में और स्कूल कॉलेजों के आसपास निगरानी कर मनचलों की धरपकड़ कर रहे हैं.
गोविंदपुरम में चलाया गया एंटी रोमियो अभियान
गुरुवार को गाजियाबाद के गोविंदपुरा में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर एंटी रोमियो स्क्वाड के दस्ते नहीं चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान स्कूल के आसपास मौजूद असामाजिक तत्व मनचलों से पूछताछ की गई है उनका नाम पता दर्ज किया गया. एंटी रोमियो स्क्वाड दस्ते में सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही.
एन्टी रोमियो स्क्वाड को परिजनों ने सराहा
स्कूल से बच्चों को लेने आए परिजनों ने एंटी रोमियो स्क्वायड को लेकर प्रदेश सरकार की सराहना की है. परिजनों का कहना है कि एन्टी रोमियो स्क्वाड के सक्रिय होने से स्कूली छात्राएं सुरक्षित महसूस करेंगे. साथा ही परिजनों को भी छात्राओं की चिंता हर समय नहीं सताएगी.
सक्रिय रहेगा एन्टी रोमियो स्क्वाड
सीओ ट्रैफिक महिपाल सिंह ने बताया कि शासन द्वारा आदेश दिया गया है कि सुबह मॉर्निंग वॉक के समय साईं काल और बच्चों के स्कूल आते और जाते समय स्क्वाड सक्रिय रहेगा. उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राओं और महिलाओं में सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस प्रतिबंध है.