नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को खोलने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगर राज्य सरकार से संबंधित आदेश आ गए और जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर दिए जाने वाले दिशा निर्देश जारी कर दिए तो 8 जून से मंदिर भक्तों के लिए खुल पाएगा.
सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारियां
मंदिर में सैनिटाइजेशन टनल
इस मंदिर की मान्यता यह है कि यहां प्राचीन काल में रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में किसी प्रकार के कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले उसका भी खासा ध्यान रखा गया है. मंदिर में सैनिटाइजेशन के लिए टनल लगा दी गई है.
जिला प्रशासन से अनुमति
मंदिर में भक्तों की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवाजाही के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अब इंतजार बस आदेश का हो रहा है. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी के अनुसार मंदिर में एक बार में केवल 5 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. अगर जिला प्रशासन से अनुमति मिल जाती है तो करीब 72 दिनों के बाद मंदिर खोला जाएगा.