नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का तकरीबन 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जिसको वसूलने के लिए विद्युत विभाग ने रणनीति तैयार कर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी है. डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कई चरणों में होनी है. जिसका पहला चरण पूरा कर लिया गया है. बिजली विभाग ने 31 जुलाई तक तमाम उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने का लक्ष्य रखा है.
विभाग से शुरू किया एक्शन
मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जून की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 40 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 140 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जिसमे से 20 हजार बकाएदार नगरीय क्षेत्र के जबकि 20 हजार मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी क्षेत्र के हैं. उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया वसूलने के लिए विद्युत विभाग द्वारा डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली