नई दिल्ली/नूंह:नूंह, पुन्हाना और फिरोझपुर झिरका के तीनों विधायकों ने एसपी से मुलाकात की और सीएए का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की. विधायकों ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करना लोगों का अधिकार है. इसके लिए लोगों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किए जा सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा के एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह में सीएए का विरोध जारी है. लोगों के विरोध को देखते हुए नूंह प्रशाशन की ओर से जिले के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही प्रशासन की ओर से कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं. इसी सिलसिले में मेवात बार एसोसिएशन के सदस्यों और तीन विधायकों ने सोमवार को एसपी संगीता कालिया से मुलाकात की.