नई दिल्ली/पलवल: कोरोना से दिल्ली उबर चुका है, अब हरियाणा की बारी है. इन शब्दों के साथ आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता शुक्रवार को पलवल पहुंचे. जहां उन्होंने पलवल में पार्टी की ओर से बनाए गए तीन ऑक्सीजन केंद्रों का शुभारंभ किया.
पलवल में 3 ऑक्सीजन केंद्रों का शुभारंभ पलवल पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने सुशील गुप्ता का जोरदार स्वागत किया. गुप्ता ने ऑक्सीजन केंद्र का फीता काटा और मशीन से वहां मौजूद व्यक्ति की जांच कर केंद्र की शुरुआत की. बता दें इन ऑक्सीजन केंद्रों पर आमजन निशुल्क ऑक्सीजन जांच करवा सकते हैं.
मीनार गेट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुशील गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना के खतरे से दिल्ली उबर चुका है जबकि हरियाणा में विधायक, सांसद और खुद मुख्यमंत्री कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं.
ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में भी कोरोना आपदा में लोगों की मदद करने का निर्णय लिया, जिसके चलते हरियाणा में पार्टी की ओर से ऑक्सीजन केंद्रों को खोल लोगों की स्वास्थ्य जांच में मदद की जाएगी.
उन्होंने इस मौके पर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि कभी दूर देशों से विकास कार्यों को लेकर भारत में तुलना की जाती थी. अब इस तुलना को बदलते हुए दिल्ली के विकास कार्यों ने सबकी आंखों को खोल दिया है. दिल्ली में अस्पताल, स्कूल से लेकर आम आदमी को हर तरह की सुविधा बेहतर तरीके से सरकार की ओर से दी जा रही है.