दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद पुलिस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेगी लोगों की शिकायतें - faridabad police during corona

फरीदाबाद में पुलिस अब लोगों की शिकायत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेगी. कोरोना संकट के दौर में अब स्क्रीन के माध्यम से लोग कमिश्नर से मिल सकेंगे.

Police listen to complaints of people through video conferencing in faridabad
फरीदाबाद पुलिस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेगी लोगों की शिकायतें

By

Published : Jul 24, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना संकट के इस दौर में फरीदाबाद पुलिस ने एक अच्छी पहल की है. पुलिस ने जनविभाग की समस्याओं को सुनने के लिए नया तरीका निकाला है. इसमें कमिश्नर लोगों की शिकायत को ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेंगे.

फरीदाबाद में पुलिस अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेगी लोगों की शिकायत, देखें वीडियो

बता दें कि कोरोना काल में लोगों की शिकायतें सुनने और उनका समाधान करने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से ये तरीका अपनाया गया है. कोरोना संकट के दौर में जहां आम जनता से मिलना पुलिस कमिश्नर के लिए संभव नहीं हो पा रहा था, तो वहीं पुलिस कमिश्नर ने इस समस्या का समाधान करते हुए लोगों से मिलने के तरीके को सरल बना दिया है.

ऑफिस में अब स्क्रीन के माध्यम से लोग कमिश्नर से मिल सकेंगे और अपनी समस्या उनके सामने रख सकेंगे. दरअसल पुलिस कमिश्नर ने इसके लिए ऑफिस में दो कमरे तैयार किए हैं, जिसमें से एक खोज पुलिस कमिश्नर का कार्यालय है. इसमें पुलिस कमिश्नर खुद बैठेंगे. वहीं दूसरे कमरे में शिकायतकर्ता को बैठाया जाएगा.

यहां से वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस कमिश्नर से बात कर सकेगा और अपनी शिकायत रख सकेगा. पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इस तरह से वो लोगों से बिना मिले, उनकी बातों को सुन पाएंगे, जिससे लोगों का भी बचाव होगा और पुलिस भी सुरक्षित रहेगी यानि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details