दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गंदे पानी के भराव से स्मार्ट सिटी के लोग दुखी, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की जनता गंदे पानी के भराव से परेशान है. लोगों ने बताया कि इस पानी के कारण इलाके में बीमारियां फैल रही हैं.

जलभराव से परेशान लोग etv bharat

By

Published : Sep 1, 2019, 4:12 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सड़कों पर भरे गंदे पानी से परेशान पर्वतीय कॉलोनी के लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं और पुरुषों ने पर्वतीय कॉलोनी के चाचा चौक पर एकत्रित होकर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना, स्थानीय पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल और महेंद्र सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गंदे पानी के भराव से स्मार्ट सिटी के लोग दुखी

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इन सब को इन समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इन्होंने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते ये हालात पैदा हो गए हैं कि अब इस गंदे पानी में पलने वाले कीड़े मकौड़े उनके घरों में घुसने लगे हैं.

लोगों ने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी के मेन रोड पर पिछले कई महीनों से नालियों और सीवर का निकलने वाला पानी जमा है. जिसके चलते यहां से निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसमें सबसे ज्यादा परेशान महिला और स्कूल जाने वाले बच्चे होते हैं.

लोगों ने बताया कि सीवर से निकलने वाली गंदगी से लोगों का बुरा हाल है. बदबू के साथ-साथ अब इससे कीड़े मकौड़े मच्छर-मक्खी पनपने लगे हैं और लोगों के घरों नें घुसने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे जब स्कूल से जाते आते हैं, इस गंदे पानी में गिर जाते हैं. जिसके चलते कई बार बच्चे और बुजुर्ग घायल भी हो चुके हैं.

लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय नेताओं ने मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसलिए ये प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details