दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन खुलने के बाद हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा सर्व कर्मचारी संघ

पलवल में सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरव ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

By

Published : May 2, 2020, 3:32 PM IST

palwal sarv karamchari sangh will protest against haryana government after lockdown
palwal sarv karamchari sangh will protest against haryana government after lockdown

नई दिल्ली/पलवल: सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटी यू सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

सर्व कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन

सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरव ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से 8 घंटे से ज्यादा काम कराया जाता है और कर्मचारी काफी लंबे वक्त से कार्य सीमा को 8 घंटे करने की मांग कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारी एलटीसी को रोकने के भी सरकार के फैसले के खिलाफ है. साथ ही ठेका प्रथा पर रोक लगाने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का कराने की भी कर्मचारी मांग कर रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में बड़े पूंजीपतियों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर रही है, जबकि कर्मचारियों के वेतन भत्तों से कटौती की जा रही है.

इसके साथ ही उदयवीर सौरव ने कहा कि हरियाणा सरकार बिजली संशोधन बिल 2020 के अध्यादेश को लागू कर करके बिजली वितरण प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, लेकिन सर्व कर्मचारी संघ लॉकडाउन खुलने के बाद एक बड़ा आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details