दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: चोरी से बिक रहा था अनाज, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की अनाज मंडी से गेहूं को ट्रक में लाद्दकर ले जाने वाले ट्रकों से अनाज चोरी का मामला सामने आया है. मामला आढ़तियों के संज्ञान में आने पर मंडी में हलचल मच गई . फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By

Published : May 5, 2019, 2:19 PM IST

चोरी से बिक रहा था अनाज

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ अनाज मंडी से भरकर जा रहे अनाज के कई ट्रकों में से दो ट्रकों को आढ़तियों ने तिगांव रोड से पकड़ लिया है. जहां एक सरकारी ट्यूबवेल के कमरे के बाहर ट्रक को रुकवाकर उसमें से अनाज से भरे कट्टे उतारे जा रहे थे. इतना ही नहीं इसी ट्यूबवेल के सामने एक दुकान पर गेहूं बेचा जा रहा था.

चोरी से बिक रहा था अनाज

अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि यह अनाज से भरे हुए ट्रक वेयर हाउस के गोदाम जा रहे थे. जबकि वेयर हाउस के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश का कहना है कि नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वेयर हाउस का नहीं बल्कि एफसीआई का नुकसान हो रहा है. क्योंकि यह सारे ट्रक एफसीआई जा रहे थे. आढ़तियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम एसएचओ सदर और एसीपी तिगांव को दी है.

बता दें कि इस चोरी का नुकसान अनाज मंडी के आढ़तियों को भुगतना पड़ता है. अनाज कम होने पर उनके कमीशन का पैसा काट लिया जाता है. बहरहाल पुलिस ने अनाज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details