दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में चलती कार बनी आग का गोला, शीशा तोड़कर बचाई गई चालक की जान

आईपी कॉलोनी का रहने वाला सारियो अपनी मां की दवाइयां लेने ओल्ड फरीदाबाद के मेडिकल स्टोर जा रहा था. जब कार सेक्टर 28 के नाके के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग गई.

fire in moving car in faridabad
फरीदाबाद में चलती कार बनी आग का गोला

By

Published : Oct 3, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद में चलती कार आग का गोला बन गई. घटना सेक्टर 28 की है, जहां अचानक चलती कार में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर कार का शीशा तोड़ा. जिसके बाद कार चालक को बमुश्किल बाहर निकाला गया.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक आईपी कॉलोनी का रहने वाला सारियो अपनी मां की दवाइयां लेने ओल्ड फरीदाबाद के मेडिकल स्टोर जा रहा था. जब कार सेक्टर 28 के नाके के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग गई. कार में आग लगती देखकर मौके पर मौजूद एएसआई नित्यानंद, सिपाही नवीन कुमार, रविंद्र कुमार और विजय कुमार कार की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने शीशा तोड़कर तुरंत कार चालक को बाहर निकाला.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कर्मियों ने बड़ी ही तत्परता से कार्य किया और कार चालक की जान बचाई, क्योंकि कुछ ही मिनटों बाद पूरी कार आग की घिर चुकी थी. बाद में पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details