दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश के 1400 मजदूरों को लेकर फरीदाबाद से निकली दो ट्रेनें - फरीदाबाद प्रवासी मजदूर ट्रेन से रवाना

फरीदाबाद में लॉकडाउन के कारण फंसे 1400 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह क्षेत्र में भेजने के लिए ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया है.

1400 migrant laborers sent to their homes in train from faridabad
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 12, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच फरीदाबाद से पहली ट्रेन मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई है. ये ट्रेन फरीदाबाद से मध्य प्रदेश के दमोह के लिए चलाई गई है. जिसमें करीब 1400 यात्री सफर कर रहे हैं. इसके बाद दूसरी ट्रेन फरीदाबाद से ग्वालियर के बीच चलाई जाएगी. ट्रेन से घर जाने वाले प्रवासी मजदूर बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी किया.

400 प्रवासी मजदूरों को लेकर निकली 2 ट्रेन

फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह से ही यात्रियों का जमावड़ा लगा दिखा. फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने बताया कि ट्रेन से जाने का शेड्यूल रात करीब 8 बजे तय हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन ने उन लोगों से संपर्क किया, जिन्होंने सरकारी वेबसाइट पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था.

उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन सुबह 10 बजे दमोह के लिए और दूसरी ट्रेन दोपहर करीब 1 बजे ग्वालियर के लिए चलाई गई. प्रत्येक ट्रेन में करीब 1400 यात्री सफर कर रहे हैं. डीसी ने बताया इसके बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि बिहार और यूपी के लिए अभी तक करीब 50,000 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. संभवत अगली ट्रेन बिहार और यूपी के लिए ही चलाई जाएंगी.

आज ट्रेन फरीदाबाद से दमोह और ग्वालियर के बीच चलाई गई. लिहाजा इन ट्रेनों के बीच में कोई स्टॉपेज नहीं होगा. हालांकि कई यात्रियों को यह जानकारी नहीं थी लेकिन बावजूद इसके वह काफी खुश हैं कि उन्हें ट्रेन से उनके घर भेजा जा रहा है और यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. बता दें कि प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करना लगातार जारी है और जिन लोगों को ट्रेन से नहीं भेजा जाएगा, उनको हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details