दिल्ली

delhi

डीयू के नए कॉलेज के नाम पर बोले सिसोदिया- नाम से फर्क नहीं पड़ता, मिलनी चाहिए अच्छी शिक्षा

By

Published : Nov 1, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:30 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की अगस्त में हुई बैठक में नए कॉलेज के नाम वीर सावरकर और सुषमा स्वराज पर रखने का फैसला किया गया है. नए महाविद्यालयों के नाम सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद, वीर सावरकर और सरदार पटेल के नाम पर रखे जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बस बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, नाम से फर्क नहीं पड़ता है.

delhi news
डीयू के नए कॉलेजों के नाम पर सिसोदिया का बयान

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के दो नए कॉलेजों का नाम वीर सावरकर (Veer Savarkar) और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के नाम पर रखने का फैसला किया गया है. इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कॉलेज का नाम किसी के नाम पर रख लीजिए बस बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिलनी चाहिए. दिल्ली विश्वविद्यालय एक शानदार विश्वविद्यालय है यहां का अतीत भी बहुत अच्छा है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों का नाम बदलने का यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि परिषद ने तीन सदस्यों- सीमा दास, राजपाल सिंह पवार और अधिवक्ता अशोक अग्रवाल की असहमति के बावजूद सहायक प्राध्यापक के चुनाव और नियुक्ति में प्रस्तावित बदलाव को मंजूरी दे दी गई.

यह भी पढ़ें-आखिर सावरकर के नाम से क्यों चिढ़ती है कांग्रेस, क्या भाजपा उसे चिढ़ा रही है ?

सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की अगस्त में हुई बैठक में फैसला किया गया. इन महाविद्यालयों या केंद्रों के नाम सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद, वीडी सावरकर और सरदार पटेल पर रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि परिषद ने अटल बिहारी वाजपेयी, सावित्री बाई फुले, अरुण जेटली, चौधरी ब्रह्म प्रकाश और सीडी देशमुख का नाम सुझाया था. परिषद ने नामों पर अंतिम फैसले के लिए कुलपति को अधिकृत किया था.

ये भी पढ़ें :वीर सावरकर और सुषमा स्वराज के नाम पर होंगे DU के नए कॉलेज

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का 06 अगस्त, 2019 में निधन हो गया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने विदेश मंत्रालय का जिम्मा संभाला था. लेकिन बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था. सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details