दिल्ली

delhi

EDMC: 868 अनुवंधित शिक्षकों का अनुबंध 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया

By

Published : Jun 9, 2021, 10:54 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने 868 अनुबंधित शिक्षकों (contract teachers) का अनुबंध 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है. इनमें 572 शिक्षक शाहदरा उत्तरी क्षेत्र और 296 शिक्षक शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र से हैं.

East Delhi Municipal Corporation
पूर्वी दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने 868 अनुबंधित शिक्षकों (contract teachers) का अनुबंध 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है. इनमें 572 शिक्षक शाहदरा उत्तरी क्षेत्र और 296 शिक्षक शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र से हैं. अनुबंध विस्तार में वे शिक्षक शामिल होंगे जिन्होंने 19 अप्रैल 2021 तक सेवाएं दी हैं.

अनुबंधित शिक्षकों प्रस्तुत करनें के आदेश
शिक्षा समिति के चेयरमैन रमेश गुप्ता ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति ने पहले ही इस संबंध में प्रस्ताव पास कर आयुक्त महोदय के पास भेज दिया था. उन्होंने कहा कि निगम अपने कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति संवेदनशील हैं. जैन ने कहा कि उन्होंने दोनों जोन के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 15 दिनों के भीतर अनुबंधित शिक्षकों की सूची प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी तय करेगी कौन होगा EDMC का अगला मेयर और डिप्टी मेयर

निगम शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कार्य करता रहेगा
रमेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते निगम विद्यालयों में भी शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन शिक्षकों की रचनात्मकता और ऑनलाइन शिक्षण ने काफी हद तक बच्चों को शिक्षा से जोडे रखा है. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सीमित संसाधनों से ही शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कार्य करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details