दिल्ली

delhi

जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की मांग, मिहिर सेना ने कराया मुंडन

By

Published : Dec 24, 2020, 8:25 PM IST

जेवर में बने इंटनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर कराए जाने की मांग को लेकर मिहिर सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे एक भी हवाई जहाज उड़ने नहीं देंगे.

Mihir army got shaved
मिहिर सेना ने कराया मुंडन

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट निर्माण के साथ ही उसका नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर मिहिर सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क पर एक सभा का आयोजन किया. जिसमें कार्यकर्ताओ ने अपना सिर का मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी की जब तक जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज नहीं रखा जाएगा, तब तक एक भी हवाई जहाज यहां से उड़ने नहीं दिया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की मांग
'करेंगे बीजेपी का बहिष्कार'

मिहिर सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना सिर मुड़वाकर राज्य सरकार से मांग की है कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखा जाए वरना वे गांव-गांव में सम्राट मिहिर भोज का भोग लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी का बहिष्कार किया जाएगा. मिहिर सेना के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो वह 2022 में बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा छेड़ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details