दिल्ली

delhi

delhi corona update, बीते 24 घंटे में 1964 मरीज मिले, आठ की माैत

By

Published : Aug 18, 2022, 9:54 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1964 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6826 है.

delhi corona update
delhi corona update

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं (delhi corona update). बीते 24 घंटे में कोरोना के 1964 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 9.42 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में 20,884 कोरोना के टेस्ट हुए. वहीं कोरोना संक्रमित आठ मरीजों (died with corona in Delhi) की मौत हो गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6826 है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 4323 तक पहुंच गई है. वहीं 539 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. अस्पतालों में कोरोना (delhi corona update) को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना दोबारा से जरूरी कर दिया है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़े.

इसे भी पढ़ेंःगले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण

साथ ही मास्क नहीं पहनने पर चालान भी किए जा रहे हैं. उधर दिल्ली के एम्स अस्पताल में सभी वार्डों में कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. इधर, कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एम्स ने अपने यहां आने वाले कोरोना संक्रमित पुरानी बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज के सभी विभागों के वार्ड में दो-दो बेड आरक्षित किए हैं. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. डीके शर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों को 48 घंटे में अपने-अपने विभागों में दो बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details