दिल्ली

delhi

दहशत फैलाने वाली है नाईट कर्फ्यू की घोषणा : चौधरी अनिल कुमार

By

Published : Apr 6, 2021, 10:07 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार को सकारात्मक कदम उठाने चाहिए न कि केवल घोषणा करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहिए. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा दहशत फैलाने वाली है.

delhi congress reaction on night curfew
दहशत फैलाने वाली है नाईट कर्फ्यू की घोषणा

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, क्या मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल यह साबित कर सकते है कि रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने से लगातार बढ़ रहे कोविड पाजिटिव मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है? चौ. अनिल कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार को सकारात्मक कदम उठाने चाहिए न कि केवल घोषणा करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहिए. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा दहशत फैलाने वाली है.



मंशा साफ करें सरकार

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार को जनता की भावनाओं को नजरअंदाज करके फैसले ले रही है. 13 अप्रैल से दिल्ली में शादियों का सीज़न शुरु हो रहा है तथा दिल्ली में अधिकतर शादियां रात में ही होती है. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या रात्रि में शादियों के लिए कोई दिशा निर्देश जारी किए गए है. इसे लेकर सरकार अपनी मंशा साफ करें.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में 6 दिनों से भी कम समय में संक्रमण की दर दुगनी गति से बढ़ रही है. 5 अप्रैल को 5.54 प्रतिशत मामले दर्ज हुए और दिल्ली में कंटेन्मेन्ट जोन की संख्या पिछले 6 दिनों में 1081 बढ़ गई है. 31 मार्च को 2009 कंटेनमेंट जोन थे तो वही 5 अप्रैल को दिल्ली में 3090 कंटेन्मेन्ट जोन हो गए है.

आंकड़े अरविन्द केजरीवाल द्वारा कोविड रोकथाम की असफलता को उजागर करते है जबकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेक, ट्रीटमेंन्ट और सेनिटाईजेशन के हर मोर्चे पर सरकार विफल रही है.

ये भी पढ़ें: भगवान से है सेटिंग तो कोरोना से मर रहे दिल्लीवासियों की जान क्यों नहीं बचाते केजरीवाल- चौ.अनिल कुमार

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे: राकेश टिकैत


टेस्ट पर देना चाहिए ध्यान

चौ. अनिल कुमार ने कहा की दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के लिए आईसीयू बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध नही है. अरविन्द केजरीवाल सरकार को कोविड के चौथी लहर को रोकने पर प्राथमिकता देनी चाहिए और प्रतिदिन एक लाख आर.टी.-पीसीआर टेस्ट करने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन देकर तथा टेस्ट करके कोविड के फैलाव को रोका जा सकता है.

चौ. अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने निजी अस्पतालों को फायदा पहुॅचाने की नियत से दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के व्यवस्थित ढ़ांचे को मजबूत करने पर कोई ध्यान नही दिया है. उन्होंने कहा कि द्वारका में कांग्रेस की शीला सरकार द्वारा निर्माण कार्य चालू किए गया इंदिरा गांधी अस्पताल बनकर तैयार है जिसे तुरंत शुरु किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details