दिल्ली

delhi

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

By

Published : Oct 6, 2020, 3:05 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big 10 news of delh till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • हाथरस केस के गवाहों की सुरक्षा पर हलफनामा दे यूपी सरकार : सुप्रीम कोर्ट

हाथरस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से उनका मामले से संबंध पूछा. इसके अलावा कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि वह बताए हाथरस मामले में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा रही है.

  • सुशांत केस : 20 अक्टूबर तक बढ़ी रिया-शोविक की न्यायिक हिरासत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े एंगल की जांच के तहत एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी 14 दिन और जेल में रहना पड़ेगा. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

  • यूपी सरकार ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में कहा गया कि अदालत को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई जांच की निगरानी करनी चाहिए.

  • आईजीआई एयरपोर्ट पर बना विश्व का पहला वर्चुअल रियलिटी डोम, 250 से 500 की होगी टिकट

आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए आने वाले यात्री अब वर्चुअल सैर का आनंद उठा सकते हैं. इस डोम में 7 से 15 मिनट की सैर करने के लिए यात्रियों को 250 से 500 रुपये इसकी टिकट लेनी होती है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर संचालित, इस सुविधा उद्देश्य ग्लोबल ट्रेवल टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

  • यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

  • पंजाब में बोले राहुल- प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर किसान रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पटियाला में अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

  • चिड़ियाघर के इकोसिस्टम सर्विसेज का हुआ आर्थिक मूल्यांकन, करोड़ों की निकली कीमत

चिड़ियाघर के इकोसिस्टम सर्विसेज का पहली बार आर्थिक तौर पर मूल्यांकन किया गया. साल 2019-20 में हुए अध्ययन पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक चिड़ियाघर के इकोसिस्टम सर्विसेस का वार्षिक मूल्य 422.76 करोड़ रुपये निकल कर आया है.

  • निजामुद्दीन पुलिस ने महिला को ड्रग्स तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार

साउथ ईस्ट दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को शराब ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान नगीना बेगम के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से 11 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.

  • पालिका बाजार बन रहा है वाटरप्रूफ, ऊपर बनेगा खूबसूरत लैंडस्केप पार्क

बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने सबसे पुराने और आईकॉनिक बाजारों में एक अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार के ऊपरी छत को सिपिंग और वाटर प्रूफ करना शुरू कर दिया है.

  • 1984 सिख दंगों के गवाह की सुरक्षा हटाने पर दिल्ली पुलिस के दो अफसरों से जवाब तलब

दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले के गवाह और विवादित आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा को सुरक्षा देने के कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को दो वरिष्ठ अफसरों से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details