नई दिल्ली: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टीयों के प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी कड़ी में त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुमार महरोलिया ने रोड शो किया. इस मौके पर रोहित कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
त्रिलोकपुरी विधानसभा से 'आप' ने किया रोड शो 'बनेगी AAP की सरकार'
त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुमार महरोलिया ने चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से की खास बातचीत, जिसमें उन्होंने कहा की दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार बनेगी साथ ही त्रिलोकपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है.
रोहित कुमार ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के काम की दहशत है. जिसकी वजह से पूरी भाजपा सरकार सड़क पर उतर कर चुनाव प्रचार करने को मजबूर है.