दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

LIC's Lapse Policy : एक सप्ताह का सुनहरा मौका, जल्द चालू करवाएं LIC की बंद पॉलिसियां

भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए त्योहार पर एक अच्छी खबर लेकर आया है. एलआईसी के विशेष अभियान के तहत बंद पॉलिसी ओपन करवाने पर 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...(Life Insurance Corporation of India, LIC, Lapse Policy)

LIC's Lapse Policy
एलआईसी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) त्योहार पर अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. एलआईसी ने ग्राहकों के बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से ओपन करवाने का मौका दे रहा है. इसके लिए कोई लेट फीस भी नहीं भरना पड़ेगा. इस छूट की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक ही है. 31 अक्टूबर के बाद बंद पॉलिसी को खुलवाने के लिए आपको लेट फाइन भरना पड़ेगा. एलआईसी ने बताया कि बंद पॉलिसी या रुकी हुई पॉलिसी को ओपन करवाने के लिए विशेष अभियान के तहत पॉलिसी पर 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. बता दें कि इस अभियान के तहत पॉलिसी धारकों (Policy Holders) को 4000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

एलआईसी

क्या होती है लैप्स पॉलिसी?
अगर आप तय अवधी में किस्तों को नहीं भरते है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी लैप्स (Lapse Policy) हो जाती है. पॉलिसी के समय ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक सालाना, छमाही या फिर हर महीने के आधार पर किस्तों का चयन करते है. अगर इन किस्तों के समय पर जमा नहीं कर पाते तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. एक बार बंद हो जाने के बाद दोबारा खुलवाने के लिए फाइन का भुगतान करना पड़ता है. वहीं, इस बार एलआईसी ने बंद पॉलिसी को खुलवाने के लिए विशेष अभियान के तहत 30 फीसदी तक की छूट दे रही है. पॉलिसी धारक एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर या नजदीकी ब्रांच पर जा कर बंद पॉलिसी को खुलवा सकते हैं.

इस तरह से मिलेंगे छूट;

कुल रिसीवल प्रीमियम विलंब शुल्क में छूट अधिकतम छूट
1,00,000 तक 30 फीसदी 3000 रुपये
1,00,000 से 3,00,000 तक 30 फीसदी 3500 रुपये
3,00,001 से ऊपर तक 30 फीसदी 4000 रपये तक

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details