नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) त्योहार पर अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. एलआईसी ने ग्राहकों के बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से ओपन करवाने का मौका दे रहा है. इसके लिए कोई लेट फीस भी नहीं भरना पड़ेगा. इस छूट की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक ही है. 31 अक्टूबर के बाद बंद पॉलिसी को खुलवाने के लिए आपको लेट फाइन भरना पड़ेगा. एलआईसी ने बताया कि बंद पॉलिसी या रुकी हुई पॉलिसी को ओपन करवाने के लिए विशेष अभियान के तहत पॉलिसी पर 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. बता दें कि इस अभियान के तहत पॉलिसी धारकों (Policy Holders) को 4000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
क्या होती है लैप्स पॉलिसी?
अगर आप तय अवधी में किस्तों को नहीं भरते है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी लैप्स (Lapse Policy) हो जाती है. पॉलिसी के समय ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक सालाना, छमाही या फिर हर महीने के आधार पर किस्तों का चयन करते है. अगर इन किस्तों के समय पर जमा नहीं कर पाते तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. एक बार बंद हो जाने के बाद दोबारा खुलवाने के लिए फाइन का भुगतान करना पड़ता है. वहीं, इस बार एलआईसी ने बंद पॉलिसी को खुलवाने के लिए विशेष अभियान के तहत 30 फीसदी तक की छूट दे रही है. पॉलिसी धारक एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर या नजदीकी ब्रांच पर जा कर बंद पॉलिसी को खुलवा सकते हैं.