हैदराबाद : परिवार के अर्निंग मेंबर यानी कमाने वाले सदस्य की मौत हो जाए, तो आपका फाइनेंशियल बैकअप क्या है. यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्या आपने इसकी प्लानिंग की है. क्या आपने अपने परिवार के लिए कुछ सोचा है. अगर इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा, तो आपका परिवार क्या करेगा. जाहिर हैं, ये ऐसे सवाल हैं, जिसका समाधान सिर्फ आपके पास है. यही वजह है कि कहा जाता है कि हर व्यक्ति को बीमा पर कुछ न कुछ पैसे खर्च करने ही चाहिए. सबसे अच्छा विकल्प है स्वास्थ्य बीमा. पर निश्चित तौर पर हेल्थ बीमा का चयन करते समय आपको बहुत ही सतर्क और जागरूक बने रहने की जरूरत है. आप ऐसी बीमा पॉलिसी चुनें, तो स्वास्थ्य आपात स्थिति में आपके काम आ सके.
जैसे जैसे उम्र ढलती है, बीमारी से ग्रसित होने की आशंका अधिक से अधिक होती है. लाइफ स्टाइल संबंधित बीमारियां भी बढ़ती हैं. एक बार जब आप 30 की उम्र पार कर लेते हैं, तो डायबीटिज, बीपी जैसी बीमारियां बहुत ही कॉमन हो जाती हैं. बल्कि अब तो कम उम्र में भी हार्ट की बीमारी, किडनी की बीमारी भी आम होती जा रही है. जाहिर है, ऐसे में आपके लिए स्वास्थ्य बीमा का होना बहुत ही जरूरी है.
जब भी आप स्वास्थ्य बीमा का चयन करते हैं, तो कॉस्ट बड़ा फैक्टर होता है. कितनी राशि का बीमा करवाएं, इस पर आप निर्णय नहीं ले पाते होंगे. जो भी कामकाजी लोग हैं, उन्हें कंपनी की ओर से ग्रुप बीमा का लाभ मिलता है. इसके अलावा कई लोग अलग से पॉलिसी भी लेते हैं. इसे खरीदने से पहले हमें अच्छी तरह से विचार विमर्श कर लेना चाहिए, कि हम अपने लिए स्वास्थ्य बीमा खरीद रहे हैं या फिर पूरे परिवार के लिए. आजकल कई कंपनियां पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा रहीं हैं.
साथ ही, हमें अपने पूरे परिवार की स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल का समग्र दृष्टिकोण प्राप्त करना होगा और अपनी मौजूदा बीमारियों, यदि कोई हो, को भी सूचीबद्ध करना होगा. समय के साथ मेडिकल कॉस्ट बढ़ता जाता है. कुल राशि का चयन करते समय इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए जिसके लिए हमें हेल्थ पॉलिसी लेनी चाहिए. एक पॉलिसी जो जीवन के अंत तक हमारा ख्याल रखती है वह सबसे अच्छी है. साथ ही, उन कंपनियों को चुनना जरूरी है जिनका क्लेम भुगतान में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.