दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Cryptocurrency: बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन समेत टॉप करेंसी गिरे

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में अभी भी मंदी का दौर जारी है. टॉप टोकनों की कीमतों में गिरावट देखी गयी. टेरा की कीमत में 32 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गयी.

बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन समेत टॉप करेंसी गिरे , Cryptocurrency Prices Today 17 may
बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन समेत टॉप करेंसी गिरे , Cryptocurrency Prices Today 17 may

By

Published : May 17, 2022, 11:40 AM IST

Updated : May 17, 2022, 12:04 PM IST

हैदराबाद:क्रिप्टोकरेंसी की बिकवाली फिर से शुरू हुई. बिटकॉइन 30,000 डॉलर के आस पास मंडरता रहा. वैश्विक इक्विटी बाजार दबाव में है. दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन एक प्रतिशत से अधिक गिर गया और 30,176 डॉलर के आस पास कारोबार कर रहा था. इस साल यह अब तक 37% नीचे गिरा. नवंबर 2021 में यह 69,000 डॉलर के शिखर पर पहुंचा था.

दूसरी ओर इथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा टोकन और दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी ईथर 2,061 डॉलर तक गिर गया. इस बीच डॉजकॉइन आज 0.08 डॉलर गिरकर कारोबार कर रहा था. शीबा इनु (Shiba Inu) भी लगभग एक प्रतिशत गिरकर 0.000012 पर ट्रेड कर रहा था. अन्य डिजिटल टोकन में शामिल सोलाना, कार्डानो, यूनिस्वैप, एवलॉच, पॉलिगोन, स्टेलर, एक्सआरपी, पोलकाडॉट की कीमतों में पिछले 24 घंटों में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 53200 के पार, निफ्टी में 15900 के ऊपर शुरुआत

वहीं, टेरा (लूना) को नुकसान जारी है. इसकी कीमत में 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.00017 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, कॉइन गेको के मूल्य निर्धारण के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में लगभग 2% गिरकर 1.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया. पिछले एक सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी का कुल बाजार मूल्य लगभग 350 बिलियन डॉलर कम हो गया.

Last Updated : May 17, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details