नई दिल्ली:विमानन कंपनी एयर एशिया ने क्लाउड प्रौद्योगिकी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू किया है. एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि इससे एयर एशिया इंडिया के जरिए यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिए ओटीटी ऐप से बफरमुक्त सामग्री के साथ ही वेब श्रृंखला के एपिसोड, लघु फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी.
शुगर बॉक्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे ने कहा, कई सुविधाओं वाले ‘एयरफ्लिक्स’ को शुरू करने के लिए एयर एशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने बताया कि 'एयरफ्लिक्स' का लाभ स्थानीय वाईफाई के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी यात्रियों को मिलेगा.