दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

म्युचूअल फंड के तहत कुल संपत्ति अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ी

म्यूचुअल फंड उद्योग में 44 कोषों के तहत जुलाई अंत में कुल 24.53 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन के तहत थी जो कि अगस्त में बढ़कर 25.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

By

Published : Sep 9, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:05 AM IST

म्युचूअल फंड के तहत कुल संपत्ति अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली:देश में म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत आने वाली कुल राशि अगस्त माह में इससे पिछले महीने के मुकाबले चार प्रतिशत बढ़कर 25.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

अगस्त में इक्विटी और लिक्विड योजनाओं में निवेश प्रवाह बढ़ने से म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत आने वाली संपत्ति में वृद्धि हुई है.

म्यूचुअल फंड उद्योग में 44 कोषों के तहत जुलाई अंत में कुल 24.53 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन के तहत थी जो कि अगस्त में बढ़कर 25.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

यह आंकड़े भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएसन ने उपलब्ध कराये हैं.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने म्यूचुअल फंड घरानों को कुल मिलाकर 1.02 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रवाह प्राप्त हुआ जो कि इससे पिछले महीने जुलाई के 87,000 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी अधिक रहा.

ये भी पढ़ें-इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को एक साल में ग्राहकों की संख्या पांच गुना करने का मिला लक्ष्य

इसमें से लिक्विड कोषों में ही अकेले 79,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुये. कोष प्रबंधकों ने उनके संपत्ति आधार में वृद्धि के लिये खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और इक्विटी याजनाओं और लिक्विड फंड में अधिक प्रवाह का बेहतर योगदान हाना बताया.

इनमें रिण पत्र आधारित याजनाओं, लिक्विड कोषों में अगस्त में 79,428 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ. वहीं जुलाई में यह 45,441 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही स्वर्ण एक्सचेंज में कारोबार वाले कोष में इस दौरान 145 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details