मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही. किंतु इसके परिणाम में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई अब यह घटकर 5.15 फीसदी हो गई है.
लेकिन बाजार 40 आधार अंकों की कटौती के इंतजार में था, जोकि हुआ नहीं जिसके बाद बाजार में गिरावट लौट आई और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही.
बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स में 433.56 यानी 1.14% प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,673.31 अंक पर बंद हुआ.