मुंबई : वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच और आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती के साथ गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.90 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,681.83 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 42.90 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,325.15 अंक पर था.
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में थे.