दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट के बाद 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स - निर्मला सीतारमण

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ, जबकि बजट पेश होने से पहले सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला.

बजट के बाद 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

By

Published : Jul 5, 2019, 5:36 PM IST

मुंबई:घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार सत्र के बाद शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. आम बजट 2019-20 पर निवेशकों ने उत्साहीन प्रतिक्रिया दी. बीएसई का प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और एनएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ, जबकि बजट पेश होने से पहले सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,441.38 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 135.60 अंकों यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी सुबह मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला. बजट पेश होने के बाद निफ्टी कारोबार के दौरान 11,797.90 तक लुढ़क गया.

ये भी पढ़ें:बजट 2019: शिक्षा को लेकर क्या खास है इस बजट में

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 207.80 अंक यानी 1.39 फीसदी लुढ़ककर 14,725.65 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक भी पिछले सत्र के मुकाबले 195.21 अंकों यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 14,141.83 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट दर्ज की गई जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में धातु (3.85 फीसदी), रियल्टी, (3.60 फीसदी), पावर, (3.44 फीसदी), ऑटो (2.83 फीसदी) और आईटी (2.64 फीसदी) शामिल रहे. वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में एफएमसीजी (0.18 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.14 फीसदी) और दूरसंचार (0.03 फीसदी) शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details