दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को लग सकती है 1.92 लाख करोड़ रुपये की चपत - शेयर बाजार

शेयरों में तीव्र गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,92,530.74 करोड़ रुपये लुढ़ककर 1,51,60,885.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को लगी 1.92 लाख करोड़ रुपये की चपत

By

Published : Apr 22, 2019, 11:57 PM IST

नई दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स में करीब 500 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को सोमवार को 1.92 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.10 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,645.18 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-आरसीईपी देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैंकाक में 24 मई को बैठक

शेयरों में तीव्र गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,92,530.74 करोड़ रुपये लुढ़ककर 1,51,60,885.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस रिपोर्ट के बाद वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिकी सरकार ने कुछ देशों को पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त करेगी. इससे कच्चे तेल का दाम उछल कर 73.81 डालर पर पहुंच गया जो कई महीनों का उच्च स्तर है.

सेंसेक्स के शेयरों में 23 नुकसान में रहे. इसमें यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details