एसबीआई ने हर तरह के डिपॉजिट पर घटाई ब्याज दर, एक अगस्त से होगा लागू - State Bank of India
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने लंबी अवधि की रिटेल टर्म और बल्क डिपॉजिट स्कीमों पर दिए जाने वाले ब्याज में कटौती की है.
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने पास इस समय नकद धन बहुतायत में होने तथा ब्याज दरों में गिरावट के परिदृश्य का हवाला देते हुए विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें एक अगस्त, 2019 से लागू होंगी.
ये भी पढ़ें-हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सीतारमण ने कहा- हिमालयी राज्यों के लिए मजबूत आर्थिक नीति की जरुरत
एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा लघु अवधि की 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है.
इसी तरह दीर्घावधि की सावधि जमाओं पर खुदरा खंड में ब्याज दर में 0.20 और थोक जामा खंड में 0.35 प्रतिशत की कटौती की गई है.
देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की थोक जमा पर भी ब्याज दर में कटौती की है.