दिल्ली

delhi

By

Published : May 28, 2019, 11:56 PM IST

ETV Bharat / business

1 जून से आरटीजीएस की समय सीमा बढ़ाकर 6 बजे तक करेगी आरबीआई

आरटीजीएस एक वित्तीय लेनदेन प्रणाली है, जहां लेनदेन-दर-लेन-देन के आधार पर, फंड ट्रांसफर की निरंतर और वास्तविक समय निपटान होती है.

1 जून से आरटीजीएस की समय सीमा बढ़ाकर 6 बजे तक करेगी आरबीआई

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जून से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली के लिए उपयोग समय बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस आशय की एक अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई.

आरटीजीएस एक वित्तीय लेनदेन प्रणाली है, जहां लेनदेन-दर-लेन-देन के आधार पर, फंड ट्रांसफर की निरंतर और वास्तविक समय निपटान होती है.

ये भी पढ़ें:सौ दिवसीय एजेंडा: वाणिज्य मंत्रालय का लॉजिस्टिक्स के लिए अलग विभाग बनाने का प्रस्ताव

हालांकि, सिस्टम 24-घंटे के आधार पर काम नहीं करता है.

ग्राहक लेनदेन के लिए वर्तमान आरटीजीएस सेवा विंडो आरबीआई के अंत में निपटान के लिए एक कार्य दिवस पर सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक बैंकों के लिए उपलब्ध है.

"आरटीजीएस में ग्राहक लेनदेन (प्रारंभिक कट-ऑफ) के लिए समय को शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

आरटीजीएस में लेन-देन के लिए समय-अलग-अलग शुल्क 13:00 घंटे (दोपहर 1 बजे) से 18:00 बजे (6 बजे) तक प्रति लेनदेन 5 रुपये होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details