दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 1.8 प्रतिशत बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन की घटबढ़ को मापने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में एक साल पहले नवंबर 2018 में 0.2 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. जबकि एक महीना पहले अक्टूबर में इसमें 3.8 प्रतिशत की गिरावट रही. अगस्त से अक्ट्रबर 2019 तक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में लगातार गिरावट बनी रही.

औद्योगिक उत्पादन लगातार नवंबर में 1.8 प्रतिशत पर
औद्योगिक उत्पादन लगातार नवंबर में 1.8 प्रतिशत पर

By

Published : Jan 10, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि की बदौलत नवंबर में औद्योगिक उत्पादन में 1.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. लगातार तीन महीने गिरावट में रहने के बाद औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह बताया गया.

औद्योगिक उत्पादन की घटबढ़ को मापने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में एक साल पहले नवंबर 2018 में 0.2 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. जबकि एक महीना पहले अक्टूबर में इसमें 3.8 प्रतिशत की गिरावट रही. अगस्त से अक्ट्रबर 2019 तक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में लगातार गिरावट बनी रही.

ये भी पढ़ें-इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में दर्ज किया 4,466 करोड़ का लाभ

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी माह में इस क्षेत्र में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

इसी प्रकार विद्युत उत्पादन में नवंबर 2018 में जहां 5.1 प्रतिशत वृद्धि रही, नवंबर 2019 में इसमें पांच प्रतिशत गिरावट आ गई. खनन क्षेत्र का उत्पादन आलोच्य अवधि में 2.7 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 1.7 प्रतिशत नीचे रहा.
चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से नवंबर अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में कुल मिलाकर 0.6 प्रतिशत वृद्धि रही है, जबकि 2018- 19 में इस दौरान पांच प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी.

Last Updated : Jan 10, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details