दिल्ली

delhi

सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज पर काम कर रही है सरकार: अधिकारी

By

Published : May 7, 2020, 7:54 PM IST

अरमाने ने सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) इंस्टिट्यूट के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिचर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक पैकेज दिया जाएगा. सरकार इस पर काम कर रही है.

सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज पर काम कर रही है सरकार: अधिकारी
सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज पर काम कर रही है सरकार: अधिकारी

नई दिल्ली: सरकार ने केवल सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) बल्कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज पर काम कर रही है. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव गिरिधर अरमाने ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अरमाने ने सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) इंस्टिट्यूट के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिचर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक पैकेज दिया जाएगा. सरकार इस पर काम कर रही है.

इसी बैठक में भाग लेते केंद्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी. अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए विभिन्न हलकों से पैकेज की मांग उठ रही है.

विभिन्न उद्योग संगठन और एमएसएमई क्षेत्र विशेषज्ञ पैकेज की मांग कर रहे हैं. एमएसएमई क्षेत्र का देश की वृद्धि में 29 प्रतिशत और निर्यात में 48 प्रतिशत का हिस्सा है. यह क्षेत्र रोजगार देने में भी काफी आगे है.

ये भी पढ़ें:एसबीआई ने ऋण पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत कटौती की, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जमा योजना की शुरुआत

हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से यह क्षेत्र गंभीर संकट से जूझ रहा है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की भी आशंका है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details