नई दिल्ली: कैबिनेट ने 48 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दी.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस कदम से एक करोड़ 13 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा.
कैबिनेट ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दी 4% बढ़ोतरी को मंजूरी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2020 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में 4% महंगाई भत्ते की वृद्धि को मंजूरी दी है. यह मूल वेतन/पेंशन के 17% की मौजूदा दर से अधिक है.
डीए बढ़ोतरी के कारण सरकार 14,595 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी.
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैबिनेट ने आरबीआई द्वारा प्रस्तावित येस बैंक के पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी. एसबीआई येस बैंक में 49 फीसदी तक निवेश करेगा, अन्य निवेशकों की मांग की जा रही है.
एसबीआई की येस बैंक में 26% इक्विटी के लिए 3-वर्ष का लॉक इन पीरियड है; अन्य निवेशकों के पास 75% इक्विटी के लिए समान लॉक-इन है.