सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर के सह-संस्थापक इवान विलियम्स ने शुक्रवार को कहा कि वह इस महीने के अंत में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को छोड़ देंगे.
ट्विटर के सीईओ के रूप में सेवाएं दे चुके विलियम्स ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने 12 वर्षो तक (जब से बोर्ड अस्तित्व में है) ट्विटर बोर्ड में सेवाएं दीं. यह बहुत ही मजेदार, शिक्षात्मक और कभी-कभार चुनौतीपूर्ण रहा."
ट्विटर के सह-संस्थापक इवान विलियम्स निदेशक मंडल से हटे - सीईओ
विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी इवान विलियम्स कंपनी के निदेशक मंडल से इस महीने के अंत तक बाहर निकल जाएंगे. कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग को इसकी जानकारी दी.
इवान विलियम्स
(आईएएनएस)