दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली के लिए तीन विशेष ई-स्टोर शुरू करेगी स्नैपडील - Diwali

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि इससे परंपरागत सामान की खरीद सुगम और सुविधाजनक तरीके से की जा सकेगी. पहला स्टोर करवा चौथ के लिए होगा. इसमें पूजा की थाली, पूजा सामग्री और पूजा के लिए अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे.

करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली के लिए तीन विशेष ई-स्टोर शुरू करेगी स्नैपडील

By

Published : Oct 7, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील आगामी करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली त्योहारों के लिए तीन विशेष ई-स्टोर शुरू करेगी.

प्रत्येक स्टोर पर सभी त्योहारी के लिए जरूरी सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा. स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि इससे परंपरागत सामान की खरीद सुगम और सुविधाजनक तरीके से की जा सकेगी. पहला स्टोर करवा चौथ के लिए होगा. इसमें पूजा की थाली, पूजा सामग्री और पूजा के लिए अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं: जावड़ेकर

दूसरा ई-स्टोर धनतेरस के लिए होगा. इसमें सोने और चांदी के सिक्के, बर्तन आदि उपलब्ध होंगे.

वहीं दिवाली स्टोर में पंरपरागत और आधुनिक उपहारों का भंडार होगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और घर का अन्य सामान उपलब्ध होगा.

स्नैपडील ने कहा कि दिवाली स्टोर में दिवाली पूजा से संबंधित सामान उपलब्ध होगा. इसमें लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details