दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई कार्ड पे हुआ लॉन्च, अब बिना कार्ड और पिन के करिए पेमेंट - एसबीआई कार्ड पे

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी प्रौद्योगिकी के माध्यम से पीओएस पर भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर बस एक टैप करना होगा और इसके लिए उन्हें पीओएस पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी.

एसबीआई कार्ड पे हुआ लॉन्च, अब बिना कार्ड और पिन के करीए पेमेंट

By

Published : Oct 16, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: एसबीआई कार्ड ने बुधवार को मोबाइल से भुगतान करने वाली एक नयी सुविधा एसबीआई कार्ड पे शुरू करने की घोषणा की. यह सुविधा पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान पेश करने की सुविधा देती हैं.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी प्रौद्योगिकी के माध्यम से पीओएस पर भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर बस एक टैप करना होगा और इसके लिए उन्हें पीओएस पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी. यह भुगतान एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशंस) प्रौद्योगिकी से लैस पीओएस मशीनों पर ही किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-मनमोहन सिंह-राजन का कार्यकाल सार्वजनिक बैंकों के लिए 'सबसे बुरा दौर' था: सीतारमण

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि एसबीआई कार्ड पे पर ग्राहक अपनी रोजाना की लेनदेन सीमा भी तय कर सकते हैं. अभी इस सुविधा का उपयोग कर एक बार में 2,000 रुपये तक और दिनभर में 10,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details