दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैमसंग ने 40 दिनों में लगभग 3,500 करोड़ रुपये के 20 लाख 'ए सीरीज' फोन बेचे

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी रंजीवजीत ने कहा कि 40 दिनों में अपने ए सीरीज स्मार्टफोन की 20 लाख यूनिट बेची हैं. इस दौरान कंपनी ने करीब 3,500 करोड़ की सेल की.

By

Published : Apr 16, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:30 PM IST

सैमसंग ने 40 दिनों में लगभग 3,500 करोड़ रुपये के 20 लाख फोन बेचे

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने सोमवार को कहा कि उसने 40 दिनों में अपने ए सीरीज स्मार्टफोन की 20 लाख यूनिट बेची हैं. इस दौरान कंपनी ने करीब 3,500 करोड़ की सेल की.

फरवरी में सैमसंग ने कहा था कि उसका गैलेक्सी ए स्मार्टफोन रेंज से भारत में इस वर्ष राजस्व में लगभग 28,000 करोड़ रुपये का इजाफा करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-भारत में बड़े पैमाने पर आईफोन के उत्पादन की तैयारी में फॉक्सकॉन

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी रंजीवजीत ने कहा कि ए 50, ए 30 और ए 10 को महानगरों और छोटे शहरों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पिछले 40 दिनों में हमनें 3,500 करोड़ की बिक्री की है.

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने 28,000 करोड़ के राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि सैमसंग इंडिया आने वाले हफ्तों में तीन और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. सैमसंग वर्तमान में A सीरीज़ के तहत A10, A20, A30 और A50 मॉडल बेचता है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details