दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएनबी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में अपने अधिकारियों को मदद करने को कहा

पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने दो दिवसीय कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने कृषि अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के किसानों की जरुरतों को समझने के लिए उनके संपर्क में रहने को कहा है.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:27 PM IST

पीएनबी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में अपने अधिकारियों को मदद करने को कहा

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने अधिकारियों को वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम करने और योगदान देने को कहा है.

पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने दो दिवसीय कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने कृषि अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के किसानों की जरुरतों को समझने के लिए उनके संपर्क में रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें-पीएनबी के निदेशक मंडल ने ओबीसी, यूनाइटेड बैंक के विलय को मंजूरी दी

किसानों को समय पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने और उन्हें कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह देने को कहा है.

बैंक ने एक बयान में कहा कि आय के अतिरिक्त स्रोत बनाने और वर्ष 2022 तक उनकी आय को दोगुना करने में उनकी मदद करने के लिए, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में किसानों को बुनियादी ढांचों के निर्माण के मकसद से कृषि में निवेश ऋण बढ़ाने की आवश्यकता है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details