दिल्ली

delhi

ओप्पो ने नोएडा फैक्टरी में काम रोका, 3000 कर्मचारियों की होगी कोरोना संक्रमण की जांच

By

Published : May 18, 2020, 11:40 AM IST

Updated : May 18, 2020, 1:48 PM IST

कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था.

ओप्पो ने नोएडा फैक्टरी में काम रोका, 3000 कर्मचारियों की होगी कोरोना संक्रमण की जांच
ओप्पो ने नोएडा फैक्टरी में काम रोका, 3000 कर्मचारियों की होगी कोरोना संक्रमण की जांच

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने रविवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा.

कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था.

कंपनी ने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए उन सभी कर्मचारियों के सैंपल भेजे हैं, जिन्हें काम में शामिल होना है.

ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत अभियान बनाम अन्य देशों के आर्थिक पैकेज, कहां खड़ा है भारत

ओप्पो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, "अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है."

कंपनी ने कहा कि सिर्फ नकारात्मक परीक्षण परिणाम वाले कर्मचारियों को ही फिर से काम करने की इजाजात दी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 18, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details