नई दिल्ली: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख और देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि देश को 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए विनिर्माण पर जोर देना होगा.
उदारवाद से पहले के दौर का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा, "एक समय ऐसा भी था जब देश की सरकार ने रिलायंस पर उसकी लाइसेंस क्षमता से ज्यादा उत्पादन करने के लिए जुर्माना लगाया था. लेकिन 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद से भारत विनिर्माण बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दे रहा है."
ये भी पढ़ें-पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरु करने में लग सकते 2.3 लाख करोड़ रुपये: रिपोर्ट
उन्होंने कहा, "आज हम जो कुछ भी करते हैं वह सब अधिक से अधिक उत्पादन करने से जुडा है. यह दिखाता है कि हमारी सोच में कितना अंतर आया है." अंबानी ने कहा, "जिस तरह से हमारे पास प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअप हैं. मेरा मानना है कि अब भारत लघु और मध्यम उद्योगों को समर्थन देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब हमें इस क्षेत्र में असली स्टार्टअप की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "अभी तक हमने जितना ज्यादा 'क्लिक' (प्रौद्योगिकी या ऑनलाइन स्टार्टअप) के बारे में सोचा है अब उतना ही हमें 'ब्रिक' (विनिर्माण कारखाना स्टार्टअप) के बारे में दिमाग लगाने की जरूरत है." वह एन. के. सिंह की किताब 'पोट्रेट्स ऑफ पावर' के विमोचन पर बोल रहे थे.